अमन शांति की निकाली यात्रा

आष्टा- आज के नाज़ुक और नफरतों के माहोल में अमन शांति की फ़िज़ा को कायम रखने के पवित्र उद्देश्य को लेकर जमीयते हिन्द के आव्हान पर जिला जमीयत उलमा द्वारा आष्टा नगर में की गई शानदार पहल पर सभी धर्म के धर्मगुरुओं ने अमन मार्च में शिरकत कर गंगा जमनी तहज़ीब की मिसाल कायम की।इस शान्ति मार्च में हज़ारो की संख्या में सभी धर्म के शामिल नागरिक अपने हाथों में तिरंगा और अमन का सन्देश लिखी पट्टिकाएं लेकर चल रहे थे उनके साथ नगर के धर्म गुरु पंडित अमित तिवारी जी,क्रिश्चन समाज के फादर रायन,शहर क़ाज़ी फज़ले बारी,बोहरा समाज के आमिल साहब चल रहे थे ।शहर के मुख्य मार्गों से होकर निकले इस मार्च के समापन अवसर पर बीजेपी के क्षेत्रीय सांसद मनोहर उंटवाल जी ने अपने भाषण कहा की केप्टन हमीद को अंग्रेजो ने किस जुर्म में फांसी दी उनके इतिहास के ज्ञान पर सभी हैरत में आगये। उन्होंने कहा की केप्टन हमीद ने फांसी पर चढ़ना मंजूर किया लेकिन अंग्रेजों से माफ़ी नहीं मांगी। स्थानीय कम्युनिटी हाल में वे शांति मार्च के समापन अवसर पर बोल रहे थे।

Source : अ.रऊफ खान आष्टा

15 + 4 =

Name: धीरज मिश्रा (संपादक)

M.No.: +91-96448-06360

Email: [email protected]